10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जॉब कार्ड धारियों को काम नहीं पर मिलेगा बेरोजगारी भत्ता : बीडीओ

प्रखंड के सभी पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

– प्रखंड के सभी पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शुक्रवार को मनरेगा से परिवर्तित हुए भीबी जीरामजी के तहत विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्राम पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित हुए ग्राम सभाओं में भीबी जीरामजी के नये गारंटी की विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं रोजगार व आजीविका के क्षेत्र में नई गांरटी से लाभान्वित होने के लिए आमलोगों को जागरूक किया गया. महम्मदगंज पंचायत भवन में मुखिया निशी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता भी शामिल हुए. ग्राम सभा में बीडीओ ने रोजगार की गारंटी के साथ साथ आजीविका से जुड़े योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि नई गारंटी में अब साल में सौ की जगह 125 दिनों का रोजगार मिलेगा. रोजगार की मांग करने वाले जॉब कार्ड धारियों को यदि काम उपलब्ध नहीं कराया गया तो प्रावधान के अनुसार उसे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. वहीं मनरेगा पीओ शिवनारायण लाल ने बलुआ, भीमपुर व जीवछपुर सहित कई पंचायत के ग्रामसभा में शामिल होकर आमजनों को भीबी जीरामजी की नई गारंटी के संदर्भ में विस्तार से बताया. पीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी 23 पंचायत में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कराया गया. ग्रामसभा की सफलता के लिए सभी पीआरएस की उपस्थिती सुनिश्चित की गई थी. बताया कि जॉब कार्ड धारकों के ई केवाइसी का कार्य भी लगातार चल रहा है. वहीं राजेश्वरी पूर्वी पंचायत सरकार भवन में मुखिया रूबी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने योजना के तहत रोजगार व आजीविका को लेकर नई गारंटी के विषय पर विस्तृत चर्चा की. इधर मुख्यालय पंचायत भवन में मुखिया बीबी साजदा खातून की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पीटीए जयप्रकाश चौधरी, पीआरएस शिवेश्वर मेहता, विकास मित्र जयमाला कुमारी सहित कई पंचायत कर्मी शामिल हुए. पीटीए ने योजना के नये कानून की विस्तृत जानकारी देते लोगों को जागरूक किया. बताया कि किसान हित को देखते हुए धान एवं गेहूं फसल की कटाई के समय यह योजना बंद रखी जायेगी. योजना राशि में अब 60 प्रतिशत केंद्र एवं 40 प्रतिशत राज्य की हिस्सेदारी रहेगी. ग्रामसभा के दौरान कई लोगों ने जॉब कार्ड एवं योजना लाभ हेतु आवेदन भी दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, उप मुखिया संजीव सहनी, वार्ड सदस्य जियाउल हक, जयकुमार राम, जयकृष्ण कुमार, मो समीद, शत्रुघ्न ठाकुर, मुरली मेहता, मो शहबाज, ललिता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel