सुपौल. सदर थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम थाना क्षेत्र के चौघरा पुल के पास से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शाम के समय चौघरा पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चौघरा की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिया. पुलिस द्वारा रुकने का संकेत देने पर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने हथियार को कब्जे में लेते हुए दोनों युवकों को बाइक सहित थाना लाकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में दोनों की पहचान हरदी चौघरा वार्ड संख्या 5 निवासी रमेश कुमार और रोशन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियार रखने के मामले में दोनों युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है. मामला दर्ज करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

