– कपड़ा व्यवसायी से लूटी गयी 5500 रुपया भी किया गया बरामद – एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी – सोमवार को रानीपट्टी नहर के पास हुई थी घटना त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के छातापुर थाना अंतर्गत रानीपट्टी नहर के समीप सोमवार दोपहर एक कपड़ा व्यवसायी से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिये जाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, लूटी गई 55 सौ रुपये और घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार दोपहर एक फेरी वाला चकला गांव से कपड़ा बेचकर रानीपट्टी नहर होते हुए छातापुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर 55 सौ रुपये लूटकर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही छातापुर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने सब-इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा. बताया कि पुलिस ने सीमावर्ती थानों को भी इसकी सूचना दी. भागने के दौरान अपराधी सामने से त्रिवेणीगंज पुलिस की गश्ती गाड़ी आता देख पुनः छातापुर की ओर भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन उधर से भी छातापुर पुलिस की गाड़ी सामने से आती देख अपराधियों ने मानगंज-छातापुर मार्ग के रानीपट्टी नहर के पास अपनी बाइक खेत में गिरा दी और भागने लगे. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा और पकड़े गए अपराधी की तलाशी के क्रम में पुलिस को उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, लूटी गई 55 सौ रुपये और घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर बाइक जब्त कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के जदिया वार्ड नंबर 13 निवासी शंभू मेहता का 22 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा रामपुर वार्ड नंबर 08 निवासी अरूण यादव का पुत्र बमबम कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. मामले में पीड़ित सुपौल सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी वार्ड नंबर 01 निवासी मो दिलराज के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है