19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग लगने से दो घर जलकर राख, नकदी सहित सामान नष्ट

लोगों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू

– सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सोमवार की अहले सुबह की घटना – लोगों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सोमवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे अचानक आग लगने से एक परिवार के दो घर जल गए. हालांकि लोगों की मदद मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, पीड़ित गृहस्वामी कारी मुखिया ने बताया कि रात करीब दो बजे किसी ने उनके घर का दरवाजा जोर से खटखटाया. उस समय उन्होंने बाहर निकलकर देखने की कोशिश की, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया. थोड़ी देर बाद सुबह लगभग तीन बजे उनकी पत्नी को घर के बाहर तेज रोशनी दिखाई दी. खिड़की से झांककर देखा तो उनके घर में आग लगी हुई थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत शोर मचाकर लोगों को बुलाया. कहा कि आग लगने की कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है. बताया कि आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो घर के अलावा घर में रखा प्याज, सरसों सहित लगभग दस हजार रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग को फैलने से रोका, जिससे उनके अन्य घरों व संपत्तियों को बचाया जा सका. उधर, सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel