– एनडीआरएफ ने सात घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किया शव राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित गम्हरिया उपशाखा नहर में स्नान करने गयी दो मासूम बच्चियां गुरुवार को डूबकर लापता हो गई थी. देर रात तक चलाए गए एनडीआरएफ टीम के सर्च ऑपरेशन के बावजूद बच्चियों का कोई पता नहीं चल पाया था. शुक्रवार की सुबह पुनः शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ ने नहर से लगभग 600 मीटर दूर दोनों बच्चियों के शव को बरामद किया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन चीखते-चिल्लाते घटनास्थल पर पहुंचे तो देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी उमड़ पड़ी और पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया. मृत बच्चियों की पहचान आधिकारिक दस्तावेजों के आधार पर कुलानंद सादा की 07 वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी एवं संतोष सादा की 11 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है. इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश करते दिखे. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

