– शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्रों पर किया माल्यार्पण सुपौल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुपौल द्वारा शहीद दिवस पर गांधी मैदान दुर्गा मंदिर परिसर में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रंजीत झा ने भारत मां के सच्चे वीर सपूतों को नमन किया. कहा कि उनके वीरतापूर्ण शहादत के लिए मां भारती हमेशा ऋणी रहेगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह एसएफडी प्रमुख शिवजी ने कहा कि भारत को अंग्रेजों के गुलामी से आजाद कराने में अपना सर्वस्व जीवन अर्पण करने के लिए देश हमेशा नमन करता रहेगा. मौके पर वीर भगत सिंह अमर रहे, राजगुरू अमर रहे, सुखदेव अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय जैसे नारों से परिसर गुंज उठा. कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता सुमन कुमार झा, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कौशिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, नीतीश राणा, मनीष कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार मल्लिक, अभय कुमार, रौशन, विद्यासागर, संदीप जायसवाल, विराट जयसवाल, कृष्णा, आदित्य यादव आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है