बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां पंचायत के क्वार्टर चौक स्थित डोडरा में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं ने दिवंगत मुखिया प्रतिनिधि रोशन झा को श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने कहा कि दिवंगत रौशन झा साहसिक और लोगों को साथ लेकर चलने वाले शख्स थे जो हमेशा लोगों के दुख दर्द में शामिल होते थे और हर संभव मदद किया करते थे. यही कारण है कि क्षेत्र के लोगों का उनसे काफी जुड़ाव था. रौशन झा पिछले दो-तीन वर्ष से किडनी संबंधित समस्या से पीड़ित थे. इसके बावजूद अपने स्वास्थ्य का ख्याल किए बिना समाज सेवा करते थे. उन्होंने करोना काल में हजारों लोगों की मदद की. वह हमेशा सामाजिक न्याय के पक्षधर थे. मौके पर मिंटू मिश्रा, अनुज झा, राघव झा, विकास झा, रोहित झा, अनुज झा, निशांत झा, नंदन झा, राजन झा, भैरव झा, निखिल झा, गौरव झा, बादल झा, रूपेश मिश्रा, नीतीश मंडल, आदित्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

