– व्यापारियों के हितों में कार्य करना प्राथमिकता : अमर कुमार चौधरी – चुनाव पदाधिकारी के देख-रेख में कराया गया चुनाव सुपौल जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ भवन के सभागार में रविवार की संध्या व्यापार संघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. वार्षिक ब्योरा प्रस्तुत करने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. इस दौरान चुनाव अधिकारी गोविंद प्रसाद अग्रवाल, राजेश चौधरी व अभय मिश्रा द्वारा सदस्यों से अध्यक्ष पद के लिए नाम का प्रस्ताव मांगा गया तो लोगों ने तीन नामों का प्रस्ताव दिया. इसके बाद अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के पक्ष पर बारी-बारी से सदस्यों को हाथ उठाने को कहा गया. जिसमें सबसे अधिक सदस्यों ने अमर कुमार चौधरी के पक्ष में हाथ उठाया. चुनाव अधिकारी द्वारा अमर कुमार चौधरी को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया. इसके बाद सचिव पद के लिए सदस्यों से नाम मांगी गयी. सदस्यों ने युगल किशोर अग्रवाल व गौरव कुमार गुप्ता के नामों का प्रस्ताव दिया. इसके बाद सदस्यों से हाथ उठाने को कहा गया तो अधिक सदस्यों ने युगल किशोर अग्रवाल के पक्ष में अपना समर्थन दिया. चुनाव पदाधिकारी द्वारा युगल किशोर अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया. इसके बाद समर्थकों ने अध्यक्ष व सचिव को फूल माला से लाद दिया. लेकिन इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हॉल से निकल गये. जीत के बाद अध्यक्ष व सचिव ने ठाकुरबाड़ी जाकर भागवान की पूजा अर्चना की. अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का सबको अधिकार है. कहा कि व्यवसायियों के हितों में कार्य करना उनकी प्राथमिकता है. चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष ढंग से कराया गया. हार के बाद ऐसे ही लोग आरोप लगाते रहते हैं. वहीं सचिव युगल प्रसाद अग्रवाल ने अपने चयन को वैध बताते हुए व्यापार संघ के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई है. अध्यक्ष व सचिव के जीत पर पवन अग्रवाल, जगन्नाथ चौधरी, मनीष कुमार, रविंद्र जायसवाल, मतादीन अग्रवाल, गुरू प्रसाद गुप्ता, हनुमान प्रसाद साह, बलेंद्र गुप्ता, चंदन कुमार, अशोक चौधरी ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

