छातापुर. पुलिस ने रविवार की रात विशेष छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन वारंटी के अलावे शराब के नशे में धुत तीन युवकों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा रात्रि काल की गयी गिरफ्तारी के बाद सोमवार को सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड संख्या 104/12 के दो वारंटी चकला गांव निवासी भूटाय मंडल एवं बबलू मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. वहीं कांड संख्या 102/23 के वारंटी मीरापट्टी निवासी जयप्रकाश सरदार की गिरफ्तारी की गयी. बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान कटहरा चौक पर संदिग्ध अवस्था में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. तीनों ही युवक नशे में पाये गये. अल्कोहल सेवन की पुष्टी के उपरांत तीनों युवक की पहचान हसनपुर निवासी अभिषेक कुमार व शिवेश कुमार तथा अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र निवासी विकाश कुमार यादव के रूप में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है