सुपौल. जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ उत्पाद विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक और सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन सुपौल परिसर से 23 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कुल मात्रा 17.25 लीटर बताई जा रही है. इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्वयं अपने नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम के साथ रेलवे स्टेशन सुपौल पर पहुंचकर सघन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त तीन व्यक्तियों को रोका गया. तलाशी लेने पर उनके पास से 23 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत अवैध है और इसे छिपाकर लाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पंजाब के चंडीगढ़ जिले के मौली थाना क्षेत्र निवासी रोहित कुमार, हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के सेक्टर-13 थाना क्षेत्र निवासी सुदीप पहल व मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत समनी टोला वार्ड 07 निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई है. तीनों अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि शराब तस्करी का यह एक संगठित नेटवर्क हो सकता है. उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल यह जांच की जा रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. जांच पूरी होने के बाद नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार तीनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

