22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख

घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 08 में मंगलवार की सुबह अचानक एक घर में आग लग जाने की वजह से तीन लोगों का तीन घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी देते पीड़ित गृहस्वामी स्थानीय सिया देवी, मनोज दास एवं अजय दास ने बताया कि मंगलवार की सुबह अचानक घर से आग की लपटें उठने लगी. जब तक समझ पाते और आग पर काबू पाया जाता, आग इतनी तीव्र हो चुकी थी कि तीनों व्यक्तियों के घर को अपने लपेटे में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी की इस घटना में घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित करीब 25 से 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. जिसके बाद किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद रीना देवी, समाजसेवी रिंकू भगत, महादेव मेहता, उमेश दास, राजकुमार स्वर्णकार, कृष्णा झा, मनोज पौद्दार, अनिरुद्ध मेहता सहित अन्य ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इसके अलावा वार्ड पार्षद रीना देवी ने मांग किया कि जल्द से जल्द अंचलाधिकारी द्वारा अगलगी में हुए क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel