18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

सफल प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

सफल प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल सरायगढ़. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में 24 से 26 अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रकार का खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. मशाल 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, हाई स्कूल और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में खेल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर खेल का आयोजन का समापन गया. एचएम सुधीर कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में पांच प्रकार का खेल का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान अपने वाले चयनित छात्र-छात्राओं को प्रखंड स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस मौके पर शिक्षक वसुंधरा यादव, वर्षा कुमारी,संजु कुमारी, छाया कुमारी,नीशा कुमारी,संजीव कुमार, रामकृष्ण ठाकुर, रामकृष्ण परमहंस, अविनाश कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रिंस मंटू,दिलीप कुमार,बबन कुमार सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel