प्रतापगंज. दिनेश हत्या कांड में मृतक की पत्नी ने तीन लोगों को नामजद करते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने हत्या के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया था. पीड़िता द्वारा थाना को प्रेषित आवेदन में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखे थाना क्षेत्र के तीनों मो निजामुद्दीन, मो कलाम और मो नजीम के विरुद्ध पति की हत्या का आरोप लगाया. पीड़िता गीता देवी का आरोप है कि उसके पति मंगलवार को पांच बजे दिन में तेकुना पंचायत के पासवान टोला बांस का बना बर्तन का पैसा लाने गये थे. जब वह देर शाम तक घर नहीं आये तो हमलोग उनकी खोज में निकले. रास्ते में पता चला कि दिनेश एक ई रिक्शा से घर की तरफ गया है. जब उस ई रिक्शावाले से दिनेश का लड़का संपर्क किया तो उसने बताया था कि रिक्शा पर तुम्हारे पिता के अलावा मो निजामुद्दीन मो कलाम और मो नजीम भी सवार थे. तीनों दिनेश से आपसी गाली गलौज कर रहे थे. रिक्शा चालक ने बताया कि जब प्राथमिक स्कूल के पास आये तो तीनों दिनेश के साथ वहीं उतर गये. पति के पैर की एक चप्पल मक्का के खेत के पास सड़क पर दिखी. आवेदन में पीड़ित पत्नी ने कहा है कि जब शक के आधार पर मक्का खेत में जाकर देखा तो पति की गला रेत हत्या वाली लाश दिखी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 13 महादलित टोला निवासी दिनेश मरीक (50) की मंगलवार की शाम कुछ लोगों ने मक्का खेत में गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी थी. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है