– जिलाधिकारी ने उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय गणेशपुर का किया औचक निरीक्षण – कई अनियमितताएं उजागर – मेन्यू के अनुसार बच्चों को नहीं कराया गया मध्याह्न भोजन सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार ने गुरुवार को मरौना प्रखंड के मरौना दक्षिण पंचायत स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, गणेशपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में गंभीर अनियमितता पाई गयी. जिलाधिकारी के आगमन पर विद्यालय में 79 बच्चे ही उपस्थित मिले, जबकि उपस्थिति पंजी में 126 बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी. मौके पर मिली वास्तविक उपस्थिति और दर्ज उपस्थिति में स्पष्ट विसंगति सामने आई, जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया. इसके अलावा, मध्याह्न भोजन भी विभाग द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को उपलब्ध नहीं कराया गया था. निर्धारित भोजन सूची से अलग व्यवस्था पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. इस पर जिलाधिकारी, ने अनुमंडल पदाधिकारी, निर्मली को निर्देश दिया कि पूरे मामले की जांच कर लिखित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराएं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद जिम्मेदार पदाधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

