35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाभिषेक के लिए शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

बुधवार की देर रात रामनगर स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर एवं पुरानी महादेव मंदिर वार्ड नंबर 17 रामनगर में शिव पार्वती विवाह के आयोजन को लेकर निकली बारात

– बुधवार की शाम गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी बारात व झांकी कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भी उमड़ पड़ी. प्रखंड क्षेत्र के थुमहा बाजार स्थित थुम्हेश्वर नाथ मंदिर, जोल्हनियां के कैलाशपुरी स्थित नवनिर्मित पार्वती महादेव मंदिर, तुलापट्टी स्थित तुलानाथ धाम मंदिर, रामनगर पंचायत स्थित रामेश्वर नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा अर्चना के साथ हर हर महादेव की जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.शिवलिंग की पूजा अर्चना के लिए उपस्थित महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों एवं शिवालयों में उमड़ पड़ी. वहीं बुधवार की देर रात रामनगर स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर एवं पुरानी महादेव मंदिर वार्ड नंबर 17 रामनगर में शिव पार्वती विवाह के आयोजन को लेकर निकली बारात एवं झांकी जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं गाजे बाजे के साथ भूत, पिसाच, राक्षस के रूप में बारात में शामिल हुए. बारात में शामिल लोग नाचते गाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे एवं शिव पार्वती का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ. शिव पार्वती विवाह को लेकर मंदिर परिसर में देर रात तक काफी चहल-पहल के साथ भीड़ देखी गई. इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में भक्ति मय का माहौल था।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें