– 09 पंचायत वाले प्रतापगंज बाजार में रोज हजारों लोगों की होती है आवाजाही – शौचालय व यूरिनल नहीं रहने से खासकर महिलाओं को होती है परेशानी प्रतापगंज. प्रतापगंज बाजार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. बाजार में खासकर हाट में शौचालय और स्वच्छ पानी पीने की सुविधा नहीं है. इसके कारण लोगों को परेशानी होती है. खरीदारी व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए बाजार आने वाले लोगों को शौचालय नहीं रहने से कठिनाई होती है. बस स्टैंड में पटना और-दिल्ली से आने वाले यात्रियों खासकर महिलाओं को शोच और यूरिनल के लिए विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. बस स्टैंड में यात्री शेड, रोशनी, पानी की सुविधा नहीं है. बस से जब खास कर महिलाएं उतरती हैं तो यूरिनल और शौचालय के लिए इधर-उधर सुरक्षित स्थान ढूंढती नजर आती हैं. लोगों ने बताया कि सरकार सभी क्षेत्र में विकास कार्य करती है, लेकिन बाजार, हाट, बस स्टैंड में मूलभूत सुविधा मानी जाने वाली शौचालय तथा यूरिनल का अभाव है. यह सुविधा मौलिक अधिकार में भी शामिल है, जिसे उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेवारी रहती है. 9 पंचायतों वाले इस प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है. सरकारी दफ्तर या सार्वजनिक स्थलों पर इसकी उपलब्धता निश्चित रूप से होनी चाहिए. कई सरकारी कार्यालय परिसर में बने शौचालय में फैली गंदगी के कारण वह उपयोग के लायक नहीं है. वहीं प्रखंड द्वारा प्रतापगंज हाट में लाखों की लागत से बना एकमात्र शौचालय रख-रखाव के अभाव में बेकार पड़ा है. शौचालय के भीतर और बाहर गंदगी का अंबार लगा है. लोगों ने जिला प्रशासन से प्रतापगंज बाजार, हाट और बस स्टैंड में शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

