23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

29.2 डिग्री अधिकतम व 24 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान

सोमवार को एक साथ मौसम के कई रंग देखने को मिला.

– 15 किमी की रफ्तार से सुबह से चली पुरवा हवा सुपौल जिले में तापमान में गिरावट का दौर लगातार चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा. पिछले 48 घंटे के दौरान दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इस कारण जहां दिन का पारा सामान्य से 06 डिग्री नीचे चला गया. वहीं, रात का पारा भी सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. इस दौरान हुई बारिश के कारण हवा में नमी की मात्रा बढ़ी रही. इससे कम तापमान के बावजूद लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी हुई. सोमवार को दिन का तापमान 29.2 डिग्री रिकार्ड किया गया. इसमें पिछले दिन के मुकाबले करीब तीन डिग्री तक की कमी आई. वहीं, रात का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. इसमें भी 0.4 डिग्री की कमी रही. इधर, सोमवार को एक साथ मौसम के कई रंग देखने को मिला. सुबह से तेज पुरवा हवा और आसमान में छाए काले बादल की वजह से मौसम काफी खुशगवार था. करीब 11 बजे के बाद जिले के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. दोपहर तक हवा की रफ्तार रुकी तो धूप निकल आया. हालांकि शाम में फिर से हवा चलने लगी और बादल उमड़ने घुमड़ने लगा जिससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम में बदलाव के कारण सर्दी खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित की संख्या बढ़ी है. डॉक्टर इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने और बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह पर दवा लेने की सलाह दी है. आज भी छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश के आसार मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को भी गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने कहा कि हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस कारण छिटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. बुधवार से एक बार फिर मौसम साफ और शुष्क रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel