छातापुर. मुख्यालय स्थित ई किसान भवन सभागार में गुरुवार को गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, आरडीओ प्रवीण कुमार, बीएओ कुंदन कुमार, सहायक थानाध्यक्ष पुअनि संदीप कुमार, उप प्रमुख संजय कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार के अलावे जनप्रतिनिधि, गणमान्य सहित कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के दौरान आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को होने वाले झंडोत्तोलन समारोह के संदर्भ में चर्चा हुई. चर्चा के दौरान उपस्थित जनों से समारोह को सफल बनाने के लिए कई सुझाव व प्रस्ताव लिए गये. बैठक में बीडीओ ने झंडोत्तोलन समारोह में गरिमामयी उपस्थिती दर्ज कराने का अनुरोध किया. बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. प्रखंड प्रमुख के द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. जिसके बाद सूचीबद्ध संस्थानों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, प्रस्तावित आवासीय भवन निर्माण व प्रखंड का स्थापना दिवस समारोह मनाने की शुरुआत करने को लेकर सबों को अवगत कराया. बैठक में स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, प्रधान सहायक रामनारायण झा, शालिग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुशील कर्ण, सुशील मंडल, अमरेंद्र नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, सुकदेव प्रसाद भगत, ललितेश्वर पांडेय, प्रमोद कुमार यादव, मो हसन अंसारी, महेंद्र नारायण दास, पंकज कुमार भगत, सुभाष कुमार यादव, महेश भारती, पूनम पाठक, हरेंद्र कर्ण, रामटहल भगत, मो साबिर, गौतम मनोहर, पीयूष कुमार पिंकु, कुसुमकला कुमारी, जेपी यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

