22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दावते इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने लजीज व्यंजनों का उठाया लुफ्त

भारतीय संस्कृति व परंपरा सर्वधर्म समभाव का पूरक है. माह ए रमजान में इफ्तार का आयोजन कर समाजिक सद्भाव का परिचय दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर सिद्दिकी चौक परिसर में सोमवार को दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. राजद के पूर्व प्रत्याशी डॉ विपीन कुमार सिंह के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में सैकड़ो की संख्या में रोजेदार शामिल हुए. डॉ सिंह ने इफ्तार में शामिल रोजेदारों को माह ए रमजान की मुबारकबाद देते परिवार व समाज में सुख शांति व समृद्धि की कामना की. इफ्तार में पंक्तिबद्ध बैठे रोजेदारो नें खजुर, फल सहित विविध व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस दौरान डॉ सिंह अपनत्व का परिचय देते खुद से व्यंजन पड़ोसते नजर आये. उन्होने कहा कि किसी भी समुदाय के पर्व एवं त्योहार में आपसी सौहार्द का संदेश देना चाहिए, भारतीय संस्कृति व परंपरा सर्वधर्म समभाव का पूरक है. माह ए रमजान में इफ्तार का आयोजन कर सामाजिक सद्भाव का परिचय दिया. इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा को बल मिलता है. रोजेदारों ने इफ्तार आयोजन के लिए डॉ सिंह के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं परिवार, समाज व देश में अमन चैन व शांति की कामना की. इफ्तार के दौरान कई हिंदू धर्म के लोगों के शामिल होने से स्थल पर रौनक बनी रही. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी, उदित नारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि मो हाशिम, मो जहांगीर, जलाउद्दीन साहब, मो जियाउद्दीन, प्रमोद कुमार यादव, बबलु कुसियैत, आफताब आलम, ज़नीफ खान, अख्तर अली, राजू खान, मो सादिक, रूपेश कुमार, विपिन उपरजिया, मो जीबरान, प्रमोद शर्मा, घनश्याम यादव, सरोज यादव, पूर्व उपप्रमुख मो शमीम, रंजन मसैता, शौकत अली मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel