निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को शिक्षण सत्र को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्यपुस्तक, शैक्षणिक सामग्री एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया. मौके पर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने वितरण प्रक्रिया की निगरानी की तथा बच्चों को पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने, समय पर विद्यालय आने और अपनी शिक्षा के प्रति गंभीर रहने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना और उन्हें बेहतर भविष्य देना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय में बेहतर सुविधा और वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. कार्यक्रम में सीओ विजय प्रताप, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विष्णुदेव महतो, सचिव सोनी देवी, प्रधानाध्यापक बद्री नारायण वर्मा, राम गुलाम पासवान, मनोरंजन प्रसाद, बैजनाथ गुप्ता, सुधा कुमारी, पंकज कुमार साह, मिथिलेश कुमारी, गोपाल झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

