18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से सम्पन्न हुआ दस दिवसीय गणेश महोत्सव

नम आंखों से बप्पा को दी विदाई

-नम आंखों से बप्पा को दी विदाई त्रिवेणीगंज. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में बप्पा पूजा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय गणेश पूजा शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गई. विसर्जन के दौरान भक्तों की आंखें नम थ, लेकिन माहौल पूरी तरह भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा. श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा से अगले वर्ष पुनः आने की कामना की. सुबह से ही दुर्गा मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा को पूजा स्थल से गणेश भक्तों ने कंधों पर उठाकर बाहर निकाला. इसके बाद ट्रैक्टर पर सवार कर विसर्जन यात्रा निकाली गई. यात्रा में ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्ति गीतों और नृत्य-गायन से वातावरण मंगलमय हो गया. पूरे रास्ते गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे गूंजते रहे. विसर्जन यात्रा मंदिर प्रांगण से निकल कर ब्लॉक चौक, अस्पताल चौक होते हुए लालपट्टी स्थित बघला नदी तक पहुंची. यहां परंपरागत रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा का विसर्जन किया गया. नदी किनारे भी भक्तों की बड़ी संख्या मौजूद रही. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने परिवार, समाज और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. अध्यक्ष मुकेश सिंह, सचिव मनीष सिंह, अरविंद कुमार, सोनू गुप्ता, रामोतार साह, रीना दास आदि भक्तों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दस दिवसीय गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. पूजा-अर्चना के साथ-साथ धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. शनिवार को बप्पा के विसर्जन के समय सभी के चेहरे पर मायूस थे. लेकिन अगले वर्ष और भव्य आयोजन की उम्मीद भी झलक रही थी. मनीष सिंह ने कहा कि समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्वच्छता और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ही प्रतिमा विसर्जन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel