34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में मवि राघोपुर की शिक्षिका का हुआ चयन

जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मेटेरियल) प्रतियोगिता के दौरान मध्य विद्यालय राघोपुर की शिक्षिका किरण कुमारी राउत का चयन होने के बाद बुधवार को विद्यालय परिसर में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

राघोपुर. जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मेटेरियल) प्रतियोगिता के दौरान मध्य विद्यालय राघोपुर की शिक्षिका किरण कुमारी राउत का चयन होने के बाद बुधवार को विद्यालय परिसर में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानाध्यापक सिकेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त शिक्षिका को शॉल और फूल माला से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानाध्यापक श्री यादव ने कहा कि हमारे विद्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि इस विद्यालय की शिक्षिका को टीएलएम प्रतियोगिता हेतु जिला के बाद अब राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है. बताया कि पूरे राघोपुर प्रखंड से सिर्फ इनका ही चयन हुआ है, जो काफी गौरवान्वित करने वाला है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में गत 5 मार्च को प्रतियोगिता आयोजित हुआ था, जिसमें प्रत्येक प्रखंड से पांच-पांच शिक्षकों ने भाग लिया था. कुल 50 शिक्षकों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में किरण कुमारी राउत ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने आपको साबित किया है. जिसके कारण राघोपुर प्रखंड सहित विद्यालय परिवार भी काफी गौरवान्वित है. कार्यक्रम को संबोधित करती टीएलएम हेतु चयनित शिक्षिका किरण कुमारी राउत ने कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार की सफलता है और यह सबके भरोसे और विश्वास के कारण ही संभव हो सका है. बताया कि उक्त कार्यक्रम में उनके द्वारा भारत के राज्य व राजधानी का चित्रण कर प्रदर्शनी बनाया गया था, जिसे कार्यक्रम के दौरान काफी सराहना मिली और राघोपुर प्रखंड से उन्हें इस प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया. बताया कि अब राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में उन्हें भाग लेना है. मौके पर शिक्षक देवता चौधरी, कामिनी कुमारी, निरंजन कुमार, सुनीता कुमारी, गीता कुमारी, कुमार सत्यम, कुमार शिवम, रंजना कुमारी, बेबी कुमारी, बिनोद कुमार, राजन कुमार राजा, तपेश्वर मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें