12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण, क्षमता से 200 कैदी अधिक

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं व्यवस्था संतोषजनक पाई गई

सुपौल. माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह ने मंडल कारा सुपौल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के क्रम में टीम ने सर्वप्रथम कारा अधीक्षक मोतीलाल से मुलाकात की. इसके बाद अधीक्षक की उपस्थिति में सभी वार्डों एवं रसोईघर का गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं व्यवस्था संतोषजनक पाई गई. कारा अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में मंडल कारा में कुल 723 कैदी हैं, जो कारा की निर्धारित क्षमता से लगभग 200 अधिक है. निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विधि विभाग, पटना एवं मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संदर्भ में 10 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम की जानकारी ली. उन्होंने मानवाधिकार से जुड़े जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने तथा सभी कैदियों को उनके अधिकारों की जानकारी सुनिश्चित कराने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel