– सदर प्रखंड के परसौनी में शुक्रवार को जिला पेंशनर संघ की हुई बैठक – विनय सिंह, श्यामाकांत झा उपसभापति व सचिव पद पर रविन्द्र सिंह को मिली जिम्मेदारी सुपौल. सदर प्रखंड के परसौनी में शुक्रवार को बिहार पेंशनर शाखा बरुआरी, जगतपुर, बरैल, परसरमा, परसौनी की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. चुनाव प्रक्रिया में जिला पेंशनर संघ के जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह पर्यवेक्षक की भूमिका में थे. चुनाव में सर्वसम्मति से एक बार फिर सुरेश्वर सिंह को सभापति चुना गया. उनके पुनः निर्वाचित होने को सदस्यों ने संगठन के प्रति उनके बेहतर नेतृत्व और सक्रियता का प्रमाण बताया. उपसभापति पद पर विनय कुमार सिंह एवं श्यामाकांत झा को चुना गया. सचिव पद पर रविन्द्र प्रसाद सिंह को दोबारा जिम्मेदारी सौंपी गई. संयुक्त सचिव पद के लिए जटाधार झा और नित्यानंद सिंह का चयन किया गया. संगठन के कोषाध्यक्ष के रूप में नरेश प्रसाद सिंह की नियुक्ति की गई. कार्यकारिणी सदस्यों के लिए गीता कुमारी सिंह, विक्रम प्रसाद सिंह, सियाराम सिंह, मो. मुस्तफा कमालुद्दीन, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, अनिल कुमार मल्लिक, इन्द्र कुमार सिंह एवं अशोक कुमार सिंह को चुना गया. चुनाव के बाद पर्यवेक्षक माधव प्रसाद सिंह ने कहा कि पेंशनर संगठन लोगों की समस्याओं को आवाज देने का महत्वपूर्ण मंच है. उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से हुई यह चुनाव प्रक्रिया संगठन की मजबूती और एकजुटता को दर्शाता है. उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे पेंशनभोगियों की समस्याओं के समाधान और अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रियता से कार्य करेंगे. वहीं निर्वाचित सभापति सुरेश्वर सिंह ने सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह केवल पद नहीं बल्कि पेंशनरों की उम्मीदों का भरोसा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन को और अधिक मजबूत करने, पेंशनर हितों की लड़ाई को तेज करने और सभी सदस्यों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पेंशन भुगतान, चिकित्सा सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को जिला स्तर पर मजबूती से रखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

