राघोपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय राघोपुर में मंगलवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गणित ओलंपियाड, मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में गणित ओलंपियाड में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयनित अर्णव कुमार को कप, मेडल व अंगवस्त्र प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि ने विद्यालय और प्रखंड का नाम गौरवान्वित किया है. इसी क्रम में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विवेक कुमार, अंकित कुमार झा, ओम कुमार, चंदन कुमार, अनुराधा रानी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और लक्की कुमारी को भी सम्मानित किया गया. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले शोभा कुमार, खुशबू कुमारी, अनुप्रिया कुमारी और मनीषा कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र, कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षकों और अतिथियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर सिकेन्द्र प्रसाद यादव, विवेकानन्द कुमार, संजय कुमार सिंह, ललित कुमार, महेश्वर झा, प्रधानाध्यापक विशेश्वर कुमार विमल, सुरेंद्र कुमार मंडल, मुकेश कुमार, सुशील कुमार, नेहा कुमारी, रिंकू कुमारी, विजय ठाकुर, प्रेमलता कुमारी सहित अनेक शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है