– इंजीनियरिंग कॉलेज में राज्यस्तरीय रामानुजन व रमण टैलेंट सर्च परीक्षा का हुआ आयोजन – कक्षा 06 से 12 तक के 1460 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन परीक्षा में लिया हिस्सा सुपौल. श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 और सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2026 का प्रथम एवं द्वितीय दिवस 29 और 30 नवंबर को अभियंत्रण महाविद्यालय में संपन्न हुआ. दोनों दिनों में कुल 8 शिफ्टों में आयोजित इस राज्यस्तरीय ऑनलाइन परीक्षा में 1460 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. यह परीक्षा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार आयोजित की गई. परीक्षा का संचालन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ. प्राचार्य डॉ. एएन मिश्रा ने कहा कि इस तरह के राज्यस्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा छात्रों में गणितीय और वैज्ञानिक सोच को मजबूत करने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक भावना, समस्या-समाधान क्षमता तथा अनुसंधानात्मक दृष्टिकोण विकसित करता है. उन्होंने परीक्षा संचालन में शामिल सभी सहायक प्राध्यापकों, तकनीकी टीम, कर्मियों तथा प्रशासनिक स्टाफ की सराहना की. महाविद्यालय की उन्नत कंप्यूटर लैब, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, हाई-स्पीड इंटरनेट, प्रभावी तकनीकी सहायता, सुव्यवस्थित प्रवेश पत्र जांच व्यवस्था तथा विद्यार्थियों के लिए बनाए गए अनुकूल वातावरण ने परीक्षा को निर्बाध रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. परीक्षा संचालन समिति में शामिल गोपाल कृष्ण, नंदन कुमार राजू, रवि रंजन, डॉ. चंदन कुमार, अर्जुन कुमार महतो तथा प्रकाश कुमार ने समन्वय, तकनीकी प्रबंधन, परीक्षार्थी सहायता और संपूर्ण संचालन की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

