वीरपुर. ललित नारायण मिश्र स्मारक कॉलेज परिसर में शनिवार को छात्रों ने एनडीए की प्रचंड जीत और छातापुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार छठी बार नीरज कुमार सिंह की जीत पर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. छात्रों ने कॉलेज परिसर में मिठाई भी बांटा. छात्र नेता आशीष कुमार सिंटू ने बताया कि जिस प्रकार एनडीए की प्रचंड जीत हुई है इससे छात्र और आम लोगों में उमंग है. विपक्षी को जनता ने नकार दिया है और बड़े बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पूरे बिहार में भगवा लहरा रहा है. बिहार में फिर से सुशासन की सरकार बनने जा रही है. भाजपा की प्रचंड जीत पर लोगों में उत्साह है. मौके पर सागर सत्या, अभिषेक कुमार पाठक, राजा कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

