– कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उभरते रुझान विषय पर आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ समापन सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सुपौल में आयोजित कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उभरते रुझान विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का रविवार को सफल समापन हो गया. यह कार्यशाला 05 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित की गई थी. जिसे बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (बीसीएसटी) द्वारा प्रायोजित किया गया था. समापन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ती है. उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है. उन्होंने ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग गोपाल कृष्णा, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कमल राज प्रवीण ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की. कार्यशाला के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन प्रोग्रामिंग, आईओटी, हेल्थकेयर एप्लिकेशन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए. छात्रों ने इन सत्रों में सक्रिय भागीदारी कर आधुनिक तकनीकी की गहन जानकारी प्राप्त की. समापन समारोह के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिसमें तान्या कुमारी और नितु कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया. उन्हें संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यशाला के सफल संचालन में संयोजक सुनील कुमार साहू, अभय कुमार, गौरव कुमार, सुनील कुमार सुमन, कुमार अनुकूल, फूल कुमारी एवं नीरज कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वहीं विभाग के कर्मियों शिवनारायण, कृष्णा, विजय और नीतीश व छात्र समन्वयकों ने भी आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

