– पोस्टमार्टम में शव से निकली गोली, परिजन बोले गिरने से हुई मौत सुपौल. जिले के भीमनगर वार्ड संख्या-11 में मंगलवार शाम 11वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान संवेदक रूपेश उर्फ रॉकी सिंह की 16 वर्षीय पुत्री अपेक्षा सिंह के रूप में हुई है. घटना उस समय हुई जब अपेक्षा घर के हॉल में बैठकर टीवी देख रही थी. परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 05 बजे अपेक्षा अचानक गिर पड़ी. गिरने की आवाज सुनकर उसके चाचा सुमित सिंह बाथरूम से बाहर आए और उसे उठाया. उस समय उसके नाक से खून बह रहा था. आनन-फानन में उसे वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही भीमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. बुधवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ ठाकुर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम में बुलेट इंज्यूरी पाई गई. शव से गोली बरामद की गई. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. हालांकि मृतका के चाचा द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में गोली लगने का कोई जिक्र नहीं किया गया था. परिजनों का कहना था कि अपेक्षा की मौत गिरने से लगी चोट के कारण हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस दावे को संदिग्ध बना दिया है. कहते हैं पुलिस अधीक्षक एसपी शरथ आरएस ने बताया कि मामला संदिग्ध लगने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसमें बुलेट मिलने की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि परिजन कुछ तथ्यों को छिपा रहे हैं. जिससे घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में कठिनाई हो रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए. छात्रा की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

