सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र की चांदपीपर पंचायत के वार्ड 09 में मंगलवार को ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से कमल मंडल के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष कुमार अपने साइकिल पर सवार होकर घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे पटरी पार कर रहा था. तभी सरायगढ़ से सुपौल की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रेन के इंजन के चपेट में आने से मनीष कुमार के घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजनों ने मृतक मनीष कुमार के लाश को आनन-फानन में उठाकर अपने घर ले गया और दाह संस्कार कर दिया. मृतक मनीष कुमार के पिता कमल मंडल ने बताया कि उसका पुत्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदपीपर में दसवीं वर्ग का छात्र था. वह पढ़ने में काफी मेधावी छात्र था, लेकिन मृतक जन्म से ही गूंगा और बहरा था. इस कारण यह घटना घटी. मृतक मनीष कुमार दो भाईयों में सबसे बड़ा था. घटना को लेकर मृतक के पिता कमल मंडल, माता गीता देवी, छोटा भाई अभिमन्यु कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

