18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

यह आयोजन प्रशासनिक निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम करीब आठ बजे प्रारंभ हुआ

वीरपुर. चैती दुर्गा पूजा के उपरांत सोमवार की शाम वार्ड नंबर 11 स्थित शिव दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विधिपूर्वक नगर भ्रमण कराते हुए भव्य विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. यह आयोजन प्रशासनिक निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम करीब आठ बजे प्रारंभ हुआ. प्रतिमाओं को सबसे पहले शिव दुर्गा मंदिर परिसर से निकाल कर नगर भ्रमण पर ले जाया गया. भ्रमण मार्ग में प्रतिमाएं भीमनगर नया बाजार होते हुए पुराने चौक तक पहुंचीं, वहां से आगे सहरसा चौक और फिर कटैया स्थित पावर हाउस तक ले जाया गया. अंत में, सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कोसी नदी की उपधारा में श्रद्धापूर्वक संपन्न किया गया. नगर भ्रमण एवं विसर्जन कार्यक्रम में स्थानीय सनातनी श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा और युवतियां भी उत्साहपूर्वक शामिल रहीं. श्रद्धालु ढोल-नगाड़े और जयकारों के साथ माता के जयघोष करते आगे बढ़ते रहे. कार्यक्रम की निगरानी और विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित रहे. साथ ही बसंतपुर के सीओ हेमंत कुमार अंकुर, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, भीमनगर, वीरपुर, रतनपुर व बलुआ की पुलिस बल के जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel