वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन के सतना बीओपी बाहरी सीमा चौकी शैलेशपुर क्षेत्र में नियमित चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्करी के प्रयास से बचाया. इसी क्रम में कागजी कार्रवाई कर मानव तस्कर नेपाल सुनसरी जिले के झुमका थाना क्षेत्र के भोकराहा वार्ड नंबर 02 निवासी 26 वर्षीय दानिश मियां को भीमनगर थाना को सौंप दिया. वही नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्प लाइन सुपौल को सुपुर्द किया गया. जानकारी देते एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि एक लड़का अपने साथ एक लड़की को बहला-फुसला कर शैलेशपुर के रास्ते नेपाल ले जाने के फिराक में है. नियमित चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जाने के क्रम में संदेहजनक जोड़े को रोककर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि नेपाल निवासी 26 वर्षीय दानिश मिया एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भारत से नेपाल भागकर ले जा रहा था. मानव तस्कर रोधी इकाई ने दोनों को पकड़ा और कागजी कार्रवाई के बाद आरोपित को भीमनगर थाना और नाबालिग लड़की को सुपौल चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया. इस दौरान एसएसबी के उपनिरीक्षक प्यारे राम व अन्य 03 जवान एवं मानव तस्करी रोधी इकाई मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है