19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच बोरी खाद व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

कागजी कार्यवाही के बाद तस्कर के साथ जब्त खाद व बाइक को भीमनगर कस्टम को सौंप दिया गया

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन मुंशी पिपराही बीओपी के जवानों ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान रविवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 05 बोरी यूरिया खाद व बाइक के साथ एक तस्कर को पकड़ा. जिसे बाद में कागजी कार्रवाई के साथ भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान अररिया जिले के बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला वार्ड नंबर 06 निवासी 34 वर्षीय पिंटू कुमार मंडल के रूप में की गई है. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि मुंशी पिपराही बीओपी के क्षेत्र में बॉर्डर पीलर संख्या 201/1 के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर कुछ बोरी के साथ भारत से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है. जिसके बाद जवानों ने मुस्तैदी के साथ बिना समय गंवाए बाइक सवार को रोक लिया एवं विधिवत तरीके से पूछताछ कर जांच की. जांच के दौरान 05 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ. कागजी कार्यवाही के बाद तस्कर के साथ जब्त खाद व बाइक को भीमनगर कस्टम को सौंप दिया गया. उक्त कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक इंद्र मिहान ठकुरिया व अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel