सुपौल टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटहरा छातापुर की शिक्षिका स्मिता ठाकुर, जीवछपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद रंजन एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सौरभ सुमन को सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वाली शिक्षिका स्मिता ठाकुर ने कहा कि एक शिक्षक की नौकरी अन्य नौकरी की तरह नहीं होती, इसमें प्रत्येक दिन प्रत्येक कक्षा में पंहुचने से पहले एक शिक्षक प्रत्येक दिन प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने की तैयारी करता है. उनके छात्रों के सीखने के स्तर से एक शिक्षक का रिजल्ट घोषित होता है. इस कथन को अपने नवाचारों के माध्यम से संदर्भित करती हुई शिक्षिका को पटना में सम्पन्न हुए टीचर्स ऑफ बिहार के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया गया. इससे पहले भी शिक्षिका को सिर्फ जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा उनके नवाचारों हेतु पुरस्कृत किया जा चुका है. जिसका सारा श्रेय वह अपने विद्यार्थियों एवं टीचर्स ऑफ बिहार को देती है. रविवार को एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट सभागार में आयोजित समारोह में शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ, एससीआरटी के निदेशक सज्जन आर, पूर्व निदेशक डॉ मोइन, डाइट की निदेशक रश्मि प्रभा, राज्य परियोजना पदाधिकारी उदय कुमार उज्ज्वल, पटना डीइओ संजय कुमार, सुपौल डीपीओ महताब रहमानी एवं टीचर्स ऑफ बिहार के सीईओ शिव कुमार आदि मौजूद थे. ज्ञातव्य हो कि सुपौल जिले से ये पुरस्कार तीन शिक्षको को दिया गया जिसमें शामिल रहे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

