वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल में 26 से 28 नवंबर तक यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए प्रमाणीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. अंतिम दिन छह दिव्यांगों की जांच डॉ सौरभ कुमार सुमन ने की. इस दौरान अररिया जिले के बबुआन वार्ड संख्या 5 से फयाज आलम, अजमल हक, मेहनाज बेगम, विक्की कुमार, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड निवासी सरिता कुमारी, कोचगामा पंचायत की जुहारा खातून आदि ने अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर यूडीआइडी कार्ड के लिए पंजीकरण कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

