पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा-किशनपुर पथ में देवीपट्टी गांव के समीप सोमवार की संध्या पीपल पेड़ के नजदीक बेखौफ अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल चालक को राहगीरों ने पिपरा अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुअरवा वार्ड नंबर 11 निवासी देवचंद शर्मा का पुत्र संजीत शर्मा (25 वर्ष) ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. सोमवार को भी वह पैसेंजर बैठाकर पिपरा से बहुअरवा की ओर चला. ई-रिक्शा में केवल महिलाएं थी. पिपरा से लगभग 03 किलोमीटर आगे देवीपट्टी गांव के समीप सामने से एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ई रिक्शा को रोका और चालक संजीत शर्मा से पैसे की मांग की. संजीत ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है. बस इतना कहते ही अपराधियों में से एक ने संजीत शर्मा को गोली मार दी और बाइक से भागते बने. गोली सीने से ऊपर कंधे के पास लगी है. घटना की सूचना पर पिपरा पुलिस भी पिपरा अस्पताल पहुंची और पूछताछ में जुट गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच सभी एंगल से कर रही है. पीड़ित के परिजनों से भी मिलकर पूछताछ की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

