वीरपुर. भीमनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के वार्ड 3 शिवनगर में गुरूवार दोपहर अचानक आग लगने से पांच परिवार के सात घर जल गए. लगभग दो घंटे के बाद लोगों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. यह आग धीरे-धीरे बढ़ती ही चली गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग की लपेटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. इस अगलगी में लक्ष्मण यादव, सियालाल यादव, शत्रुघ्न यादव, महेन्द्र यादब, सुरेन्द्र यादव के सात घर जलकर राख हो गए. लोगों ने अग्निशामक गाड़ी को सूचना के दो घंटे बाद आने का आरोप लगाया. लोगों ने यह भी कहा कि अब तक अंचल प्रशासन की ओर से ना तो कोई अधिकारी और ना ही कोई कर्मी स्थल पर पहुंचे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

