कथावाचक ने सत्य, अहिंसा, दया व सेवा को अपनाने का दिया संदेश वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 लालपुर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भव्य रूप से किया गया. जिसका समापन बुधवार को श्रद्धा और आस्था के वातावरण में संपन्न किया गया. इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सात दिनों तक कथा श्रवण कर धर्म, भक्ति और सत्कर्म की राह पर चलने का संकल्प लिया. कथा वाचन की मुख्य भूमिका में रहे प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य राजेश ने भागवत पुराण की विभिन्न लीलाओं, उपदेशों और नैतिक शिक्षाओं को सरल और भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया. कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्म, गोवर्धन लीला, रास पंचाध्यायी, भक्त प्रहलाद चरित्र, श्रीराम विवाह, ध्रुव-प्रह्लाद की कथा तथा सुदामा चरित्र जैसी अनेक प्रेरणादायक प्रसंगों का सजीव वर्णन किया गया. पूरे सप्ताह गांव में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा. महिला-पुरुष, बुजुर्ग और युवा वर्ग सभी बड़ी संख्या में कथा पंडाल में पहुंचते रहे. आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही. कथा समापन के मौके पर आचार्य ने श्रद्धालुओं को धर्म की महत्ता बताते हुए सत्य, अहिंसा, दया और सेवा जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया. इस आयोजन से गांव में आध्यात्मिक जागरूकता और सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित हुआ. आयोजन को सफल बनाने फूलचंद मेहता का विशेष योगदान रहा. समापन के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर अरुण ठाकुर, रोहन मेहता, विन्देश्वरी मेहता, दिनेश मेहता, श्यामनंदन मेहता, सत्यनारायण मेहता, त्रिवेणी दास, महेंद्र मेहता, अमित, सुमित, चंदन के साथ दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

