– भगवान श्रीराम, मां जानकी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा मेला में स्थापित निर्मली. मरौना प्रखंड के अनंत उच्च विद्यालय गनौरा के खेल मैदान में मंगलवार की रात सात दिवसीय विवाह पंचमी मेले की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने किया. मेला में श्रीराम, मां जानकी, भगवान शिव, मां पार्वती सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. इन प्रतिमाओं के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है. श्रद्धालु देर रात तक पूजा-पाठ और दर्शन के लिए मेले में पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. मेले के व्यापारिक हिस्से में भी चहल-पहल चरम पर है. आयोजक के अनुसार छोटी-बड़ी सैकड़ों दुकानें सजाई गई हैं, जिनमें मिठाइयां, जनरल स्टोर्स की वस्तुएं, घरेलू उपयोगी सामान, खिलौने, खेल सामग्री, नास्ता-भोजन तथा अन्य विभिन्न प्रकार की सामग्री उपलब्ध है. गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 42 वर्षों से विवाह पंचमी के अवसर पर यहां परंपरागत रूप से मेला का आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि मेला के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए जगह-जगह वोलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. मरौना थानाध्यक्ष रेमन भास्कर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. मेला परिसर और आसपास के मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी लगातार सक्रिय है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. आयोजक ने बताया कि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष आकर्षण रहेगा. 1 दिसंबर को लोकप्रिय लोक गायिका सोम्या सिंह और उनकी टीम प्रस्तुति देंगी. 2 दिसंबर को मशहूर गायिका नेहा राज, माही मनीषा सहित कई चर्चित कलाकार मंच संभालेंगे. खासकर 2 दिसंबर की दोपहर दो बजे से शुरू होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण माना जा रहा है, जिसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

