वीरपुर. नगर पंचायत कार्यालय में होने वाले सैरातों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. नगर प्रशासन क़े द्वारा अगली तारीख का निर्धारण की जाएगी. जानकारी अनुसार मंगलवार को ही नगर क्षेत्र अंतर्गत गोल चौक गुदरी, हटिया, नगर क्षेत्र क़े विभिन्न सैरातों की बोली लगने वाली थी. इस बाबत सभी प्रकार की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी. संवेदकों क़े द्वारा अग्रधन की राशि भी कार्यालय में जमा करा दी गई थी, लेकिन अचानक जीएसटी को लेकर मौके पर मौजूद संवेदकों विरोध किया. जीएसटी हटाने की बात पर अड़े रहे. इस बाबत संवेदकों ने एक आवेदन भी दिया था. बुधवार को नगर पंचायत क़े ईओ मयंक कुमार ने बताया कि उक्त चारों सैरातों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि मार्च महीने में ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा. जल्द ही अगली तारीख कि घोषणा कर इसकी सूचना कार्यालय में चिपकाया जाएगा. ताकि सभी को इसकी सूचना दी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है