– दुअनिया स्थित कृषि भवन में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक – निर्धारित मूल्य से अधिक लेने पर संबंधित विक्रेताओं पर होगी कानूनी कार्रवाई प्रतापगंज. दुअनिया स्थित कृषि भवन में मंगलवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख डेजी रानी ने की. बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों को खाद की कमी नहीं होनी चाहिए. दुकानदार किसानों को उचित मूल्य पर खाद दें. शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि अनुदान पर मिलने वाले बीज विक्रेता कौन-कौन हैं. इसमें केवल दो का नाम आने पर उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया. उन्होंने कॉर्डिनेटर अरविंद कुमार चौधरी से जानकारी लेकर आगे हर पंचायत से कम से कम एक दुकानदार को अनुदान पर मिलने वाले बीज का पंजीकरण कराने की बात कही, जिससे उस पंचायत के किसानों को आसानी से सरकारी दर पर उन्नत बीज उपलब्ध हो सके. बीएओ प्रियांशु राज ने कहा कि किसानों को उचित दाम पर खाद बीज समय पर विक्रेता उपलब्ध कराएं. गलत खाद-बीज व मिलावट वाली खाद से दूर रहें. पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने कहा प्रखंड के अगल-बगल के यदि किसान खाद-बीज खरीदने आते हैं तो उन्हें भी दें ताकि समय पर वह भी खेती कर सके. कोई भेदभाव नहीं करें. कोई भी किसान हो अनाज पैदा करते हैं तभी देश व राज्य खुशहाल होता है. मौके पर कृषि समन्वयक अरविंद कुमार चौधरी, सुभाष मारीक, सत्यनारायण प्रसाद ,सहायक तकनीकी प्रबंधक दिवाकर प्रसाद शर्मा, रंजीत कुमार, मनोज कुमार निराला, नवल कुमार चौधरी, जयप्रकाश मंडल, प्रदेश कुमार, सुनील सिंह, अशोक मेहता, जगदीश जयंत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

