सुपौल. महाकुंभ को लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार को एसडीएम इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार द्वारा सुपौल रेलवे स्टेशन के सुरक्षा, विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण के उपायों आदि की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में स्टेशन मास्टर एवं स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया, वहां उपस्थित यात्रियों से बातचीत भी की गई. स्टेशन के पदाधिकारी एवं कर्मियों को भीड़ नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए व अत्यधिक भीड़ की स्थिति में रेल प्रशासन स्वयं अलर्ट में रहते हुए तुरंत प्रशासन को ख़बर करने का निर्देश दिया गया. स्टेशन के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सुपौल से कोई भी सीधी ट्रेन प्रयागराज के लिए नहीं है जिसके कारण अत्यधिक भीड़ की संभावना नहीं है. कुछ यात्री प्रयागराज जाने के लिए आते हैं तो वह अन्य जगहों से सीधी ट्रेन पकड़ कर प्रयागराज जाते हैं. इसलिए अत्यधिक भीड़ की संभावना नहीं है. एसडीएम ने सभी लोगों को निर्देश दिया कि भीड़ पर नजर बनाए रखें एवं किसी भी तरह से अप्रत्याशित भीड़ होने पर भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अविलंब प्रशासन को इसकी खबर दी जाए. स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपील की गयी कि भीड़ की स्थिति को देखकर ही अपना कार्यक्रम बनाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर अपने यात्रा की तिथियों में फेरबदल करते हुए प्रयागराज यात्रा का कार्यक्रम बनाएं ताकि अत्यधिक भी से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है