सुपौल. उच्च विद्यालय निर्मली में आयोजित भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को सफल समापन हुआ. समापन समारोह का आरंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में ध्वजारोहण एवं सामूहिक प्रार्थना से हुआ. इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट्स के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व उच्च विद्यालय मरौना, अनंत उच्च विद्यालय गनौरा परसौनी के शिक्षक रामकुमार बाबू और गुणानंद भी उपस्थित रहे. इस शिविर में मरौना और निर्मली प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों लालेश्वर नाथ उच्च विद्यालय मरौना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसूआर, परसौनी, बरहरा मनोहरपट्टी, परीकोच, बेला टोला, डगमरा, कटैया, शीतल मनी, महुआ आदि से लगभग 91 स्काउट्स ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विविध गतिविधियां कराई गईं. साथ ही, प्राथमिक उपचार, गैजेट निर्माण, अग्निकांड, भूकंप एवं बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने की जानकारी भी दी गई. सामाजिक मुद्दों जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, निरक्षरता, अंधविश्वास, छुआछूत, ध्वनि प्रदूषण, “जल-जीवन-हरियाली ” अभियान तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर भी व्यापक जागरूकता प्रदान की गई. इस अवसर पर मरौना प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने स्काउटिंग की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों को समाज सेवा व देश सेवा के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है