12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल का पीएम श्री योजना में कर लिया चयन, सुविधा नदारद

शिकायत के बाद भी विभाग चहारदीवारी का नहीं करा रहा है निर्माण

– हाल छातापुर के कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय हरिहरपुर का – शिकायत के बाद भी विभाग चहारदीवारी का नहीं करा रहा है निर्माण – विद्यालय भवन व परिसर खुले में रहने के कारण हर समय बनी रही है अनहोनी की आशंका संजय कुमार पप्पू, छातापुर कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय हरिहरपुर विभागीय उदासीनता का शिकार बना है. पीएम श्री योजना में चयनित होने के बावजूद इस विद्यालय में देय अतिरिक्त सुविधा तो दूर छात्रों को सामान्य सुविधा भी नहीं मिल रही है. विद्यालय प्रबंधन की मानें तो स्थापना काल से ही परिसर की घेराबंदी तक नहीं हो पाई है, जिसके कारण विद्यालय की संपत्ति व संसाधन की रक्षा और छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बड़ी लापरवाही है. छात्र-छात्राओं की संख्या और वर्ग संचालन के लिहाज से भवन का अभाव बना हुआ है. पीएम श्री में विद्यालय चयनित होने के बाद शैक्षणिक सत्र 2025-26 में मई माह से मध्य विद्यालय रामपुर से कक्षा छह से आठ तक के छात्रों की पढ़ाई यहीं होती है, जिसके कारण पर्याप्त वर्ग कक्ष भवन की आवश्यकता को समझा जा सकता है. एक दशक से चहारदीवारी के लिए किया जा रहा प्रयास विद्यालय परिसर की चहारदीवारी निर्माण के लिए लगभग एक दशक से लिखित व मौखिक प्रयास किया गया. जिला शिक्षा कार्यालय से लेकर जिला परिषद कार्यालय तक पत्राचार किया गया. बीआरसी और प्रखंड कार्यालय जाकर भी चहारदीवारी निर्माण की आवश्यकता जताई गई. बावजूद इसके अभी तक किसी द्वारा भी चहारदीवारी निर्माण नहीं कराया जा रहा है. विद्यालय भवन व परिसर खुले में रहने के कारण हर समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. प्रबंधन की मानें तो विद्यालय में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है. विद्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा, स्मार्ट क्लास से एलसीडी सहित लाखों मूल्य के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपस्कर की चोरी हो चुकी है. यहां तक की चोर शौचालय सहित कई भवनों में लगे किवाड़ भी उखाड़ कर ले गए. इन घटनाओं को लेकर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है. वहीं चहारदीवारी के अभाव में परिसर खुला रहने के कारण हर दिन नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है. विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की होती है पढ़ाई पीएम श्री योजना के तहत फरवरी 2024 में कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय का चयन किया गया. योजना में तय निर्देश के तहत पास के मध्य विद्यालय रामपुर के कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को इस विद्यालय में संविलियन कर दिया गया. फलाफल अब इस विद्यालय में बीते मई माह से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक का वर्ग का संचालन होता है. लिहाजा संविलियन के बाद विद्यालय में वर्ग कक्ष भवन का अभाव भी बड़ा कारण है. शिक्षक की कोई कमी नहीं है और अधिकांश विषयों के कुशल शिक्षकों का पदस्थापन है. छात्रों के नामांकन की संख्या पर गौर करें तो यहां कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक में 1245 छात्रों का नामांकन है. वहीं कक्षा छह से आठ तक में 265 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. यानि नामांकित छात्रों की कुल संख्या डेढ़ हजार से भी अधिक है, जिसमें औसतन 60 से 70 प्रतिशत तक छात्रों की उपस्थिति होती है. डाल दिया गया बीएसआरडी लिंक पर : डीईओ जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि चहारदीवारी निर्माण के लिए इसे बीएसआरडी के लिंक में डाला गया है. सिक्वेंस में काम चल रहा है. जिला में फंड नहीं है. बीएसआरडी में फंड आयेगा तो चहारदीवारी बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel