सुपौल. आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिला प्रशासन सक्रिय है. जिले के सभी पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1880 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए आश्वस्त न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेज़ी से कार्य जारी है. इन सुविधाओं में पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताएं शामिल हैं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में कुछ मतदान केन्द्रों पर अब भी न्यूनतम सुविधाओं की कमी पाई गई है, जिसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन शाखा को प्राप्त हुई है. इस संबंध में जिला निर्वाचन शाखा, सुपौल द्वारा पत्रांक 1164/निर्वा०, दिनांक 11 अक्टूबर के माध्यम से सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. निर्देशों के अनुपालन में रविवार को सभी 1880 मतदान केन्द्रों का जिला एवं प्रखंड स्तर पर भौतिक सत्यापन किया गया. इसी क्रम में जिलाधिकारी सावन कुमार ने स्वयं 42-पिपरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या 309, 310, 311, 312 एवं 313 का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व मतदान केंद्रों पर सभी आश्वस्त न्यूनतम सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि, मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

