सुपौल. समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में मंगलवार को दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकों का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. जिसमें विकास कार्यों की प्रगति और एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई. प्रथम बैठक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस समीक्षा बैठक में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. इस अवसर पर डीएम कौशल कुमार, सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. वहीं द्वितीय बैठक अपराह्न 03:00 बजे से अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में आयोजित की गई. यह बैठक एईएस की रोकथाम एवं तैयारियों की समीक्षा के लिए की गयी. जिसमें प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों ने भाग लिया. सुपौल जिले से जिलाधिकारी कौशल कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेते हुए जिले की तैयारियों की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है