-रैयतों की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम से होगा जमाबंदी सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार के तहत बुधवार को पहला कैंप का आयोजन किया गया. राजस्व महाअभियान शिविर में सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत वार निर्धारित तिथि के अनुसार कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें जमाबंदी सुधार, खाता खेसरा और रकवा सुधार करना, छुटे हुए जमाबंदी अपलोड करना, आपसी बंटवारा, आवेदन लेने का कार्य किया जा रहा है. बताया कि राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमीन से संबंधित कागजातों की जांच करेंगे. साथ ही जरूरी सुधार की प्रक्रिया को भी पूरा करेंगे. सीओ ने कार्यरत कर्मियों को राजस्व महाअभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. महा अभियान के तहत राजस्व कर्मी रैयतों की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी कराएंगे. पहले पूर्वज की जमीन के सभी खाता, खेसरा और रकबा का सही विवरण परिमार्जन कराया जाएगा. उत्तराधिकारी नामांकन के लिए रैयतों को प्रपत्र में विवरण भरकर पूर्वज का मृत्यु प्रमाण पत्र और वंशावली के साथ कैंप में जमा करना होगा. जो जमाबंदी अभी तक ऑनलाइन नहीं हुआ हैं, उन्हें भी इस दौरान ऑनलाइन किया जाएगा. सीओ व आरओ कर रहे हैं मॉनिटरिंग प्रखंड क्षेत्र में सीओ और आरओ द्वारा राजस्व महा अभियान कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है. सीओ ने बताया कि शिविर में उपस्थित राजस्व कर्मचारी सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी से पूरा करेंगे. उन्होंने शिविर में आए भूस्वामी से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से आगे आएं और राजस्व सुधार प्रक्रिया का लाभ उठावें. शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों की भूमि एवं राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान और भूमि संबंधी विवादों को कम करना है. आम जनता को राजस्व सेवाओं का लाभ मिले, राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाना और रिकॉर्ड अपडेट करना है. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि पिपराखुर्द पंचायत का दूसरा कैंप 08 सितंबर को पंचायत भवन पिपराखुर्द में आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर सीओ धीरज कुमार, राजस्व कर्मचारी नवीन चन्द्र ठाकुर,आईटी सहायक राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक सेवका नंद सुमन, सत्यम कुमार वर्मा,मनीता कुमारी, प्रमोद कुमार,सरवन सहनी, संजीव कुमार, संतोष कुमार, किसान सलाहकार देवेन्द्र भारती, सेविका राधा कुमारी, जीविका भारती कुमारी, अनीता कुमारी, आशा रानी, अंजलि कुमारी, रंजना कुमारी,नीलम देवी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. रैयत के बीच फॉर्म का वितरण वहीं पंचायत भवन सरायगढ़ में राजस्व महा अभियान के तहत जमीन मालिकों के बीच फार्म का वितरण किया गया. राजस्व कर्मचारी दशरथ मरैया ने बताया कि जमीन मालिकों के बीच जमाबंदी पंजी, बटवारा फॉर्म, उत्तराधिकारी बंटवारानाम फॉर्म, सहित अन्य प्रकार के जमीन से संबंधित फार्म का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को पंचायत भवन सरायगढ़ में आवेदन जमा करने को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर पंचायत सचिव नरेश राम, कार्यपालक सहायक संगीत कुमार, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, विनोद कुमार राम, वसीम अकरम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

