सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अच्युतानंदन ने की. उन्होंने कहा कि 14 से 18 दिसंबर तक नियमित टीकाकरण और पोलियो टीकाकरण चलाया जाएगा. इसमें सेविका और जीविका दीदियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना है. बीडीओ ने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर एवं सभी विद्यालयों में आयरन फोलिक एसिड का वितरण सीडीपीओ एवं बीडीओ की देखरेख में कराया जाएगा. उन्होंने चिन्हित टोले में रूटीन इम्युनाइजेशन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीबी मंडल, आरआरटी डब्लूएचओ, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, लेखा प्रबंधक राजीव मिश्रा, लीलानंद सिंह, जीविका बीपीएम मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

