29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा रामनवमी जुलूस, डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध

थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद पर और रामनवमी पर्व में अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी

Audio Book

ऑडियो सुनें

– ईद और रामनवमी के दौरान चौक-चौराहों पर रहेगी पुलिस बल की तैनाती सरायगढ़. भपटियाही थाना में मंगलवार को ईद पर्व और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने ईद पर्व और रामनवमी पर्व सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. कहा कि कहा कि ईद और रामनवमी पर्व को लेकर विभिन्न चौक चौराहे पर चौकीदार सहित पुलिस बल को नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व में जुलूस निकालने वाले लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकाल सकते हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद पर और रामनवमी पर्व में अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि होली पर्व में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने के कारण होली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. कहीं भी किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ. इसी प्रकार रामनवमी पर्व में भी डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि बाइक चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन छोटी बड़ी सड़क हादसे होते रहते हैं. जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चालकों की मौत भी हो जाती है. हेलमेट पहनने से बाइक चालक बहुत हद तक सुरक्षित रह सकते हैं. बैठक में जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, मनोज यादव, सुभाष यादव, विजय कुमार सिंह, सुशील कुमार मोदी, नारायण रजक, मो. सरिफूला, फुदन साह, मो. अलाउद्दीन, मो. इफ्तिखार अहमद, नवीन अरगडिया, मो. मुर्तुजा, चौकीदार ओम कुमार, शिवनारायण पासवान,मो. नौशाद, देवनारायण सिंह, मुंशी रोशन कुमार सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel