19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच को झांकी के साथ निकलेगा रामनवमी जुलूस

रामनवमी जुलूस के में रथ पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की आकर्षक झांकी भी रहेगी

– विहिप बजरंग दल की बैठक में लिया गया निर्णय छातापुर. ब्लॉक चौक स्थित यात्री निवास में गुरुवार को विहिप बजरंग दल के सदस्यों की बैठक हुई. कोशी विभाग संयोजक मुकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा सह जुलूस निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया. ओम के उच्चारण के शुरू हुई बैठक का समापन भारत माता की जय और हर हर महादेव के जयघोष से हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी जुलूस भव्य रूप से निकाला जाएगा. रामनवमी जुलूस के में रथ पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की आकर्षक झांकी भी रहेगी. आगामी 05 अप्रैल को निकलने वाला रामनवमी जुलूस मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप से चलकर एसएच 91 के रास्ते बलुआ बाजार तक जाएगा. यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड के सभी पंचायत से कार्यकर्ताओं की टोली पेट्रोल पंप के समीप एकत्रित होकर व्यवस्थित रूप से जुलूस में परिवर्तित हो जायेगी. बैठक में दीपेश कुमार, गोलू कुमार, नरेंद्र कुमार, राहुल सिंह, अमरेंद्र यादव, नीरज कुमार, सोनू यादव, गजानंद ठाकुर, अजय यादव, दीपक मंडल, अनिल ठाकुर, आजाद यादव, सुभाष मिश्र, पिंटू कुमार, टुनटुन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel